Rajasthan Dausa Accident: राजस्थान के दौसा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है... (Dausa Road Accident) जहां एक भीषण सड़क हादसे में दस लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 7 बच्चे शामिल हैं। ये हादसा तब हुआ जब श्रद्धालु खाटू श्याम (Khatu Shyam) के दर्शन करके लौट रहे थे। इस हादसे में काफी लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें कि अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु एक पिकअप पर सवार थे, जिसकी ट्रक से टक्कर हो गई.
#DausaAccident #TruckCollision #DevoteesKilled #KhatuShyamTemple #RajasthanNews #RajasthanAccident
~PR.89~ED.106~GR.122~HT.96~